बहु सेवा केंद्र किरकी में बुजुर्गों व महिलाओं को किया गया सम्मानित

 समाजसेवी संस्था आजाद क्रियेटिव आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ व ग्राम सरपंच संतोषी हनुमंत साहू;

Update: 2018-10-03 18:11 GMT

बेमेतरा  । समाजसेवी संस्था आजाद क्रियेटिव आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ व ग्राम सरपंच संतोषी हनुमंत साहू, शिव सेना जिला प्रमुख दाऊराम चैहान ने बहू सेवा केंद्र के वरिष्ठ बुजुगा,ेंर् महिला व पुरुष का शाल, श्रीफल व साड़ी भेंट कर सम्मानित किया।

ग्राम सरपंच ने अपने उदबोधन में  राष्ट्रपिता के जीवनी के बारे में बताया। शिव सेना जिला प्रमुख दाऊराम चैहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष योगेश राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा का नाश करें, नशा करके अपना नाश न करें, नशा हमारे नाश का कारण बनता है। जिससे न तो हम सुखी रह पाते हैं और न ही हमारा समाज व परिवार। बहु सेवा केंद्र के बुजुर्गों का बीपी चेक करने के साथ ही वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। मंच संचालन योगेश राजपूत तथा आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र धीवर ने किया।

कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक प्रिया विक्की राजपूत, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र धीवर (मैडी), उमाभारती साहू केयर टेकर, कृष्णाबाई रसोईया व ग्राम के हनुमत साहू, ग्राम सचिव रोशन साहू, रोजगार सहायक भुनेश्वर साहू, पंच चंद्रकला वर्मा, सुमन चैहान, हीरालाल, धनंजय वर्मा, रामू यादव, आकाश तिवारी, टुरु वर्मा, परमेश्वर, अशोक, टाकसिंह, महेश सहित  ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News