धूप से बचने लोग ले रहें पेय पदार्थ का सहारा
मौसम के उतार चढ़ाव के कारण तथा तेज धूप से बचने के लिए लोग तरह तरह के पेय पदार्थ का सहारा लेने लगे हैं
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-19 17:23 GMT
खरोरा। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण तथा तेज धूप से बचने के लिए लोग तरह तरह के पेय पदार्थ का सहारा लेने लगे हैं। सुबह व शाम बच्चे-बूढ़े तालाब मे डूबे रहते है ,कुछ लोग कुलर ,पंखा आदि के सहारे गर्मी से राहत ले रहे ।
कुछ परिवार तेज धूप से राहत पाने पॉच रुपये की कुल्फी से भी गर्मी भगाने मे लगे हैं?