इविवि छात्रसंघ चुनाव में अवनीश यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा समर्थित अवनीश कुमार यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गये।;

Update: 2017-10-15 18:27 GMT

इलाहाबाद।  इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा समर्थित अवनीश कुमार यादव अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गये।  इविवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल सुबह आठ बजे से दो बजे तक हुआ। देर रात करीब एक बजे मतगणना के बाद समाजवादी छात्रसभा के अवनीश कुमार यादव को निर्वाचित घोषित किया गया ।

उन्हें 3226 मत प्राप्त किये जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी मृत्युंजय राव परमार को 2674 वोट मिले। इसके अलावा उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर भी समाजवादी छात्रसभा का दबदबा कायम रहा। पांच में से चार सीट पर समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशियों ने परचम लहराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को स‍िर्फ महामंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा। परिणाम घोषित होने के बाद  यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में बेहतर माहौल पैदा करने वाले आम छात्रो के संघर्ष की जीत है ।

उन्होंने कहा, छात्र हितों के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हम पर विश्वास किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। यादव के अलावा उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी, संयुक्त सचिव भरत सिंह, और सांस्कृतिक सचिव अवधेश कुमार पटेल (सभी समाजवादी छात्रसभा) और महामंत्री पद पर एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी विजयी हुए हैं।
Full View

Tags:    

Similar News