दिल्ली में ऑटो की सवारी महंगी हुई
राजधानी में अब ऑटो की सवारी महंगी हो गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने ऑटो के बढ़े हुए किराए लागू कर दिए हैं;
नई दिल्ली। राजधानी में अब ऑटो की सवारी महंगी हो गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने ऑटो के बढ़े हुए किराए लागू कर दिए हैं और अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपए का झटका दिल्ली वासियों को लगेगा। अभी तक ऑटो में 8 प्रति किलो मीटर का किराया लगता था जो कि अब बढ़कर कि 9 रुपए 50 पैसे हो जाएगा।
हालांकि दिल्ली सरकार का तर्क है कि मुंबई के मुकाबले यह अभी भी कम हैं। इतना ही नहीं प्रतीक्षा शुल्क में भी अब व्रद्धि कर दी गई है। दिल्ली में अभी ऑटो में पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए लगते हैं जो कि अब कि अब डेढ़ किलोमीटर के लिए हो जाएंगे। इसके बाद प्रति किलोमीटर 9 रुपए 50 पैसे वसूले जाएंगे। प्रतीक्षा शुल्क प्रति घंटा 30 रुपए के अनुसार है। अभी 50 पैसे प्रति मिनट और कुल 15 मिनट के प्रतीक्षा के अनुसार यह दर लागू हैं।
जबकि नई दरों में 75 पैसे प्रति मिनट यह किराया लगेगा और अधिकतम जो सीमा 15 मिनट की थी उसे हटा लिया गया है। यह शुल्क तब वसूला जाता है जब ऑटो ट्रैफिक जाम में अथवा कहीं भी यात्री के साथ सवारी के दौरान फंसा हुआ हो। रात्रि 11 बजे से पांच बजे सुबह तक लागू रात्रि शुल्क, किराये का 25 प्रतिशत अतिरिक्त है और वही लागू होगा। इसके अलावा अतिरिक्त सामान के लिए सात रुपये 50 पैसे का शुल्क देय होगा। हालांकि इसे यथावत ही रखा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 90 हजार से अधिक ऑटो चलते हैं और ये लम्बे समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी और बताया कि नई दरों को दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है और अधिसूचना जारी होने के साथ ही नई दरें लागू हो जाएंगी। गहलोत ने हालांकि सख्त लहजे में कहा कि नई दरें लागू होने के बाद जो ऑटो चालक मीटर से नहीं चलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में ऑटो के किराये 2013 में बढ़े थे।