ऑटों चालक ने लौटाया युवक का छूटा हुआ मोबाइल व बैग
कासना कोतवाली क्षेत्र के परीचौक से ऑटों में बैठे युवक का बैग व मोबाइल छूट गया था ऑटो पर लिखे कोड नंबर से ऑटो मालिक की जानकारी निकलने पर युवक को उसका मोबाइल व बैग सौंप दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-01 15:25 GMT
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के परीचौक से ऑटों में बैठे युवक का बैग व मोबाइल छूट गया था ऑटो पर लिखे कोड नंबर से ऑटो मालिक की जानकारी निकलने पर युवक को उसका मोबाइल व बैग सौंप दिया।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा एक में रहने वाले नितिन शर्मा ने बताया कि उनको किसी काम से नोएडा जाना था जिसके लिए अपने सेक्टर डेल्टा एक से ऑटो से परी चौक गया था।
नितिन शर्मा ने बताया कि जल्दी के चलते ऑटो में उसका बैग रह गया जिसके अंदर एक मोबाइल व चार हजार रुपए रखे थे। एक्टिव सिटीजन की सदस्य सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि नितिन शर्मा ने ऑटो का कोड नंबर नोट कर लिया था जिसकी सहायता से ऑटो मालिक की जानकारी मिल सकी व उसने ही अपने ऑटो चालक को बुलवाकर उनका सारा सामान वापस दिलवाया।