ऑटो चालक ने युवक पर किया जानलेवा हमला

चालक को ध्यान से ऑटो (टीएसआर) चलाने की नसीहत देना एक युवक पर भारी पड़ गया;

Update: 2017-07-17 17:27 GMT

नई दिल्ली(देशबन्धु)। चालक को ध्यान से ऑटो (टीएसआर) चलाने की नसीहत देना एक युवक पर भारी पड़ गया। गुस्साए चालक ने अपने ऑटो से डंडा निकालकर युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर पुलिस ने पीड़ित करण (18) की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया और आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला करावल नगर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक करण परिवार सहित करावल नगर के शिव विहार इलाके में रहता है। वह राखी बेचने का काम करता है। वह गत सोमवार को पूजा के लिए फूल लाने के लिए घर से निकला था। वह जैसे ही घर के पास वाली दुकान से फूल लेकर निकला, तभी सामने से एक टीएसआर ऑटो चालक बड़ी तेजी से ऑटो लेकर मुड़ा। करण और वहां मौजूद अन्य दो बच्चे ऑटो की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस पर करण ने चालक ईश्वर दयाल को आराम से ऑटो चलाने के लिए कहा। जिस पर वह भड़क  गया। वह ऑटो से डंडा निकालकर लाया और उसके सिर में मार दिया।

 करण के सिर से खून निकलता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को फोन कर, करण को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन उसे वहां से छुट्टी दे दी गईं, लेकिन घर आते ही उसकी तबीयत फिर खराब हो गईं। इस पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। उधर पुलिस राकेश को इलाके से गत शनिवार दबोच लिया। वह भी शिव विहार इलाके में ही रहता है।

Tags:    

Similar News