धमतरी में ऑटो चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ऑटो चालक नितिन राव चौहान की चाकू से गोदकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-23 17:09 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ऑटो चालक नितिन राव चौहान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय में स्थानीय रिसाईपारा वार्ड में बीती रात एक ऑटो चालक नितिन राव चौहान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चाकू बरामद कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार ऑटो चालक नितिन राव चौहान (40) और उत्तम रामटेके (18) के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कोडूमल धर्मशाला के सामने उत्तम ने नितिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर अवस्था में नितिन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।