दीवार बनाने गए प्राधिकरण कर्मी बेरंग लौटे
प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 व पर्थला गांव के बीच दीवार बनाने का काम किया जाना है;
नोएडा। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 व पर्थला गांव के बीच दीवार बनाने का काम किया जाना है। बुधवार को प्राधिकरण का दस्ता सेक्टर पहुंचा। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते दीवार बनाने का काम नहीं हो सका। ग्रामीणों ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण यहा दीवार बनाकर गांव जाने वाले वर्षो पुराने रास्ते को बंद कर रही है।
इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए मेरठ मंडल उपाध्यक्ष बेगराज गुर्जर ने कहा कि अगर वर्षों पुराने पृथला गांव के मुख्य द्वार को बंद किया जाएगा तो नोएडा प्राधिकरण से किसान यूनियन (भानू) आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के इस दोहरे रवैये को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण के द्वारा गांव का कोई प्लान तैयार नहीं करवाया गया है। आपाधापी में ऐसे ही पढ़े लिखे गवारो द्वारा सेक्टरों की प्लानिंग करा दी गई।
जिसका यह नतीजा है। बिना भौतिक संज्ञान लिए ही प्राधिकरण यहा दीवार बना रहा है। ग्रामीण पिछले 40 सालों से त्रस्त है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी अभी भी अपनी गलतियों का सुधार करने के बजाए उल्टे-सीधे फरमान जारी करते रहते हैं।
जिनको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्राधिकरण यहा दीवार का निर्माण करता है तो प्राधिकरण की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इस मौके पर राजेश उपाध्याय, अरूण शर्मा, राजेंद्र चौहान ,धर्मपाल प्रधान, युवा अध्यक्ष रवि यादव, रवि प्रधान, कोशिंदर यादव ,बीसी प्रधान आदि किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।