प्राधिकरण अधिकारियों ने किया शिल्प हाट का निरीक्षण
दीप उत्सव का आयोजन नोएडा स्थित शिल्प हाट में 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक होगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-22 12:55 GMT
नोएडा। नोएडा दीप उत्सव के लिए नोएडा शिल्प हाट में तैयारियां जोरों पर है। रविवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ शिल्प हाट का जायजा लिया।
सामने ग्राउंड में चल रहे कार्यों के बारे में संबन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
निरीक्षण में दीप उत्सव के आयोजक त्रिलोक शर्मा विकास शर्मा नोएडा के विद्युत यांत्रिक सलिल यादव वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत एमआरएस राघव प्रभारी सर्किल-5, एमके मित्तल सर्किल-1, राजेन्द्र सिंह उपनिदेशक उद्यान एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सभी कार्य 25 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।