आस्ट्रिया के संसद की वेबसाइट हैक

आस्ट्रिया के संसद की वेबसाइट हैक कर लिये जाने का मामला सामने आया है ।

Update: 2017-02-07 17:09 GMT

वियना।  आस्ट्रिया के संसद की वेबसाइट हैक कर लिये जाने का मामला सामने आया है । आस्ट्रियाई संसद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गत रविवार को संसद की वेबसाइट करीब 20 मिनट तक हैक रही, हालांकि इस दौरान कोई डाटा चोरी नहीं हुआ ।

बयान के मुताबिक यह हैंकिंग डीडॉस हमले की तरह है। गौरतलब है कि गत नवम्बर में विदेश और रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को निशाना बनाया गया था । हैकरों ने यूरोपीय सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) को भी हाल ही में अपना निशाना बनाया था ।
 

Tags:    

Similar News