ऑस्ट्रेलियाई सांसद जॉन एलेक्जेंडर का नागरिकता को लेकर इस्तीफा
ऑस्ट्रेलिया में नागरिकता के मुद्दे पर आज एक और सांसद के इस्तीफा देने से प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने का खतरा बढ़ गया है;
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में नागरिकता के मुद्दे पर आज एक और सांसद के इस्तीफा देने से प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने का खतरा बढ़ गया है।
ऑस्ट्रेलिया के संविधान के अनुसार दोहरी नागरिकता रखने वाले व्यक्ति संसद की सदस्यता नहीं पा सकते। इससे पहले गत माह टर्नबुल की गठबंधन सरकार को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में पांच सांसदों को अयोग्य घोषित कर दिया था।
अपने पद से इस्तीफा देने वाले कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के सांसद जॉन एलेक्जेंडर ने सिडनी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें नहीं पता कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं अथवा नहीं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा देते हैं।
एलेक्जेंडर ने कहा, “यह मेरा कर्तव्य है कि मुझे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और मैं ऐसा ही करूंगा”। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति को स्पष्ट करना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि श्री एलेक्जेंडर अपनी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रहे थे।
एलेक्जेंडर यदि उपचुनाव लड़कर अपनी संसद सदस्यता को बरकरार रखना चाहते हैं तो उन्हें यह साबित करना होगा कि उनके पास केवल ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है।