आस्ट्रेलिया ओलम्पिक मेजबानी हासिल करने के लिए बोली नहीं लगाएगा
आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 2032 में होने वाले ओलम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने के फैसले को रोकने का फैसला किया है।
By : एजेंसी
Update: 2020-05-25 17:00 GMT
सिडनी | आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 2032 में होने वाले ओलम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने के फैसले को रोकने का फैसला किया है। राज्य सरकार इस समय कोविड-19 के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को बेहतर करना चाहती है और इसी कारण उसने यह फैसला लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्वींसलैंड की प्रीमियर एनास्टासिया पालास्जुस्जुक ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य ने नीलामी को रोकने का फैसला किया है।
पालास्जुस्जुक ने सप्ताह के अंत में संवाददाताओं से कहा, "इसे रोक दिया गया है। मैं इसमें ज्यादा जाना नहीं चाहती। इस समय हमारा पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था को सुधारने पर है।"
आस्ट्रेलियन ओलम्पिक समिति (एओसी) ने कहा है कि वह क्वींसलैंड सरकार के फैसला का पूरी तरह से समर्थन करती है।