भतीजी से छेड़छाड़ रोकने पर बुआ की हत्या
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक नाबालिग ने एक किशोरी से छेड़खानी राेकने पर उसकी बुआ की हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 14:54 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक नाबालिग ने एक किशोरी से छेड़खानी राेकने पर उसकी बुआ की हत्या कर दी।
बटकाखापा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अंतर्गत ग्राम चिखला निवासी ममता बाई ने गांव के एक नाबालिग को उसकी भतीजी से छेड़छाड़ करने से रोका था।
इससे गुस्साए नाबालिग ने क्रोधित होकर छह सितंबर की रात को सड़क पर अकेली जा रही बुआ पर लकड़ी से वार कर दिया। महिला की वहीं मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी महिला के शव को झाड़ी में फेंककर भाग गया। महिला का शव ग्रामीणों ने झाड़ी में देखा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया गया।