निराशाजनक बजट में हसीन सपने दिखाने का प्रयास : मायावती

बहुजन समाज पाेर्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट प्रस्तावों को निराशाजनक और युवाओं के लिए क्रूर मजाक करार दिया;

Update: 2021-02-23 07:44 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पाेर्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट प्रस्तावों को निराशाजनक और युवाओं के लिए क्रूर मजाक करार दिया। उन्होने कहा कि केन्द्र की तरह यूपी के भी बजट में जनता को हसीन सपने दिखाने की कोशिश की गयी है।

सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ यूपी विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह ही यहाँ प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है। केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है।”

उन्होने कहा “ यूपी की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में यूपी सरकार का रिकार्ड केन्द्र व यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा। खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी यूपी का बजट अति-निराशाजनक। ”

Full View

Tags:    

Similar News