शिवपुरी में निजी कंपनी के कर्मचारी को लूटने का प्रयास

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती विद्यालय के पास कुछ लोगों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया;

Update: 2018-10-18 13:07 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती विद्यालय के पास कुछ लोगों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम एक कंपनी के कर्मचारी हरिओम सिंह को कुछ बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। इसके चलते उसकी आंखों में मिर्ची फेक दी गयी। कर्मचारी के शोर मचाने पर दोनों हथियारबंद आरोपी भाग निकले।

पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा जब्त किया है। कर्मचारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके बेग में चालीस हजार रूपए रखे थे। दो व्यक्ति एक मोटरसाइकल पर आए और उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। कर्मचारी के संघर्ष करने और शोर मचाने के कारण वे भाग निकले।

Tags:    

Similar News