वन कर्मचारियों पर फायरिंग कर लाठी डंडों से हमला
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चंबल राजघाट पर आज रेत माफिया के लोगों ने वन कर्मचारियों पर फायरिंग कर लाठी डंडो से हमला कर दिया, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए।;
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के चंबल राजघाट पर आज रेत माफिया के लोगों ने वन कर्मचारियों पर फायरिंग कर लाठी डंडो से हमला कर दिया, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चंबल नदी राजघाट पर दोपहर रेत माफिया के लोग एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों की लेकर रेत का अवैध उत्खनन करने पहुंचे, लेकिन वहां तैनात आधा दर्जन वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने जब उन्हें उत्खनन करने से रोका तो उन्होंने आतंकित करने के लिए फायरिंग की और लाठी डंडो से हमला कर दिया। हमले में दो वन कर्मचारी भूरा गुर्जर ओर बंटी गुर्जर घायल हो गए हैं।
घायलों को उपचार के लिये मुरैना के जिला अस्पताल में भेजा गया है। सराय छोला थाना पुलिस ने एक दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।