ईडी पर हमला करना तृणमूल कांग्रेस की आदत : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला किए जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस को घेरा है;
शिमला। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला किए जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की स्वतंत्र जांच एजेंसियों पर हमला करना आदत बन चुकी है।
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के डिडवीं टिक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यसमिति की संसदीय क्षेत्र की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयानों पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल के कई मंत्रियों सहित उप मुख्यमंत्री भी जेल में हैं और मुख्यमंत्री स्वयं ईडी के समक्ष पेश नही हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले श्री केजरीवाल बड़ी बातें करते थे लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं को गले लगा रहे हैं। कांग्रेस के सांसद के पास करोड़ों रुपये मिलते हैं तो श्री केजरीवाल का मुंह बंद हो जाता है।
केजरीवाल को ईडी के समन जाते है तो कांग्रेस के नेताओं का मुंह बंद हो जाता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चोर चोर मौसेरे भाई हैं और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर मलाई खाई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि हर वंचित वर्ग को पूरा हक मिले, इसलिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई है।