बडगाम में नेशनल कांफ्रेंस के नेता के आवास पर संदिग्ध आतंकवादियों ने किया हमला
मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में आज सुबह संदिग्ध आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल रहीम राठेर के आवास पर हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-28 13:52 GMT
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में आज सुबह संदिग्ध आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल रहीम राठेर के आवास पर हमला किया । यह हमला संभवत: वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से रायफल छीनने के मकसद से किया गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़गाम के बांदीपाेरा में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने राठेर के आवास पर गोलीबारी की ।
वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गाेलीबारी का करारा जवाब दिया और इससे हमले को विफल कर दिया। इस गोलीबारी के बाद आतंकवादी वहां से भागने को मजबूर हो गए।
हमले के समय राठेर अपने अावास पर नहीं थे और इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।