अवैध शराब पकड़ने गयी टीम पर हमला
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए गयी आबकारी विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-07 13:44 GMT
रायसेन । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए गयी आबकारी विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
थाना प्रभारी एम एल भाटी ने बताया कि सांची थाना अंतर्गत ग्राम गुलगांव के ज्ञानपुरा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ज्ञानपुरा पहुंची। तभी आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में छह कर्मी घालय हो गए है। हमलावरों ने गाड़ियों पर भी पथराव किया।