शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला, चौकी प्रभारी सहित दो घायल

मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस के एक दल पर हमला कर दिया गया, जिसमें चौकी प्रभारी सहित दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।;

Update: 2020-07-20 11:04 GMT

सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस के एक दल पर हमला कर दिया गया, जिसमें चौकी प्रभारी सहित दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौती में आरोपी राजेश जायसवाल और दिलीप जायसवाल को 6 पेटी विदेशी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया था, परंतु शराब तस्कर के दूसरे साथियों ने जिगना चौकी प्रभारी सोमेन्दु दत्ता और आरक्षक राम सुरेश पर हमला कर आरोपियों को छुड़ा लिया। शराब माफियाओं के हमले में दो पुलिस कर्मचारी को चोटें आयीं हैं।

इसके बाद दो थानों की पुलिस ने देर रात सभी आरोपियो को पकड़ लिया। इस मामले कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News