भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर हमला : माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कि वह भ्रष्टाचार के नाम पर विपक्षी नेताओं को चुन-चुनकर परेशान कर रही है;

Update: 2017-09-26 23:09 GMT

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि कि वह भ्रष्टाचार के नाम पर विपक्षी नेताओं को चुन-चुनकर परेशान कर रही है। लेकिन पिछले तीन वर्षाें में उसने लोकपाल के गठन के लिए संसद से पारित कानून को लागू नहीं किया है ।

माकपा पोलित ब्यूरो ने यहां जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी की कल समाप्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी में श्री मोदी के उस बयान का जिक्र किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर किसी तरह की ढिलाई या समझौता नहीं किया जाएगा। बयान में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार का पाखंड इसी बात से पता लगता है कि वह विपक्षी नेताओं पर चुन-चुन कर भ्रष्टाचार के मामले चला रही है जबकि ‘व्यापम ’और ‘सृजन ’जैसे बडे भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त अपनी पार्टी के नेताओ को बचा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News