सीआरपीएफ जवानों पर हमला घिनौना कृत्य: मोदी

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के जवानों के वाहन काफिले पर किए गए आतंकवादी हमले को घिनौना कृत्य करार देते हुए कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा;

Update: 2019-02-14 19:28 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के वाहन काफिले पर किए गए आतंकवादी हमले को ‘ घिनौना कृत्य ” करार देते हुए कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

मोदी ने इस कायराना हमले की जबर्दस्त निंदा करते हुए एक ट्वीट में समस्त देशवासियों से शहीद और घायल जवानों के परिजनों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आग्रह किया तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारियों के बातचीत कर पुलवामा में इस आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की।

Full View

Tags:    

Similar News