एटीपी फाइनल्स : नोवाक जोकोविच ने सिलिक को मात  दी

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) फाइनल्स के अपने अंतिम ग्नुप मैच में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दे कर राउंड रोबिन दौर का अंत अजेय रहते हुए किया

Update: 2018-11-17 16:51 GMT

लंदन। सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) फाइनल्स के अपने अंतिम ग्नुप मैच में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दे कर राउंड रोबिन दौर का अंत अजेय रहते हुए किया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने सिलिक को सीधे सेटों में 7-6 (9-7), 6-2 से मात दी। 

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्रुप दौर के पहले दो मुकाबले जीत कर जोकोविक ने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। उन्होंने अमेरिका के जॉन इश्नेर और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी थी। 

पहले के दोनों मुकाबलों में उन्हें सीधे सेटों में जीत मिली थी और इस मैच को भी सीधे सेटों में जीत उन्होंने अपनी राह आसान की। 

जोकोविक अगले दौर में दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड नंबर-6 केविन एंडरसन से भिड़ेंगे। 
 

Tags:    

Similar News