एटीएम खाली, नोट के लिए भटक रहे लोग

खरोरा के अधिकांश एटीएम खाली हो गए हैऔर लोग, नोट के लिए भटक रहे है। नगदी संकट छत्तीसगढ़ में भी गहराने लगा है। कई जगहों पर मशीन खराब पड़े है तो कही पर रुपये ही नही है;

Update: 2018-04-18 15:57 GMT

खरोरा। खरोरा के अधिकांश एटीएम खाली हो गए हैऔर लोग, नोट के लिए भटक रहे है। नगदी संकट छत्तीसगढ़ में भी गहराने लगा है। कई जगहों पर मशीन खराब पड़े है तो कही पर रुपये ही नही है।किसी किसी मे दो हजार से कम के नोट नही निकल रहे है।

लोगो का कहना है की नगद नही होने से अब उनका लेनदेन प्रभावित होने लगा है।बैंको वाले इस संबंध में कोई जवाब नही दे रहे है। सिर्फ इतना ही कह रहे है कि जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा।जबकि यहाँ एक तरह से नोट बंदी जैसी स्थिति आने लगी है। 90 फीसदी एटीएम मशीनों का शटर डाउन कर दिया ।

कुछ एटीएम में केस डाले गए,तो वह भी एक दो घंटे में खत्म हो गए। खरोरा के अलग-अलग स्थानों में लगे जिस एटीएम में रुपये होने की खबर लगती थी लोग पहुँच जाते थे और कुछ ही घण्टे में रकम खत्म हो जाता था। आज भी लगभग सभी एटीएम खाली है।

Tags:    

Similar News