एटलेटिको दे कोलकाता ने किया जाक्विन्हा के साथ करार
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाले एटलेटिको दे कोलकाता (एकेटी) ने पुर्तगाली फारवर्ड होजे इगास डोस सांतोस ब्रांको (जाक्विन्हा) के साथ करार की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 17:27 GMT
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाले एटलेटिको दे कोलकाता (एकेटी) ने पुर्तगाली फारवर्ड होजे इगास डोस सांतोस ब्रांको (जाक्विन्हा) के साथ करार की घोषणा की। जाक्विन्हा (30) ने फीफा यू-20 विश्व कप-2007 में पुर्तगाल टीम का प्रतिनिधित्व किया है और वह जीडी तुरिजेंसी, एफसी पेनाफील और गोंडोमार एससी जैसे क्लबों के लिए खेल चुके हैं।
जाक्विन्हा ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "कोलकाता में फुटबाल को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यहां के लोगों का जुनून हमें बेहतरीन फुटबाल खेलने में मदद करता है। आईएसएल का अनुभव मेरी उपलब्धियों में एक नया अध्याय होगा।"