अगस्त के अंत तक ट्रैक पर लौटेंगे एथलीट: को
एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष लार्ड सेबेस्टियन को ने कहा है कि कोरोना महामारी के कहर के बीच पूरी सावधानी-सुरक्षा रखते हुए
नयी दिल्ली । एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष लार्ड सेबेस्टियन को ने कहा है कि कोरोना महामारी के कहर के बीच पूरी सावधानी-सुरक्षा रखते हुए एथलीटों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में वापस लाया जाएगा और अगस्त के अंत तक ट्रैक पर वापसी हो पाएगी।
सेबेस्टियन को शुक्रवार को महिला तकनीकी अधिकारियों के लिए दक्षिण एशिया एथलेटिक्स महासंघ-भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के पांच दिवसीय ऑनलाइन सेमीनार का उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होंने कहा,“एथलेटिक्स गतिविधियां पिछले कुछ महीनों से स्थगित हैं लेकिन हम धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि हर जगह परिस्थितियां अलग-अलग हैं। कुछ महाद्वीपीय संघ आसानी के साथ वापसी कर रहे हैं जबकि अन्य क्षेत्रों में चुनौतियां बड़ी हैं। हमारा स्वास्थ्य और विज्ञान विभाग एथलीटों के अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए काम रहा है।”
को ने वर्ल्ड एथलेटिक्स के सदस्य महासंघों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हम वापसी कर पाएंगे और प्रतियोगिताओं को शुरू कर पाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हम अगस्त के अंत तक ट्रैक पर शुरुआत कर पाएंगे। ”
वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष ने महिला अधिकारियों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि महिलाएं तकनीकी अधिकारियों की भूमिका में सामने आएं और अपना योगदान दें। हम अपने प्रशासनिक ढांचे में महिलाओं के महत्त्व को मान्यता देना चाहते हैं।”
इस सेमीनार के लिए 900 से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं जो ट्रैक एंड फील्ड में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन सेमीनार है। सेबेस्टियन को ने कोरोना के समय में इस तरह का सेमीनार आयोजित करने के लिए सैफ अध्यक्ष डॉ ललित भनोट और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला की सराहना की।