जीवन कैसा होना चाहिए ये अटल जी ने जीकर दिखाया: पीएम मोदी
आज दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रार्थना सभा रखी गई है जिसमें सभी नेतागण इकट्ठा हुए हैं;
नई दिल्ली। आज दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रार्थना सभा रखी गई है जिसमें सभी नेतागण इकट्ठा हुए हैं।
लाइव : श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर नई दिल्ली में आयोजित सार्वजनिक प्रार्थना सभा। https://t.co/HLC1ZvM10F
श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें देशवासियों के उसूलों के लिए काम करने वाला नेता बताया।
किशोर अवस्था से लेकर के जीवन के अन्त तक अटल जी देश के लिए, देशवासियों के लिए और सामान्य लोगों के अरमानों के लिए जिए : पीएम मोदी pic.twitter.com/UWvDDb5lHz
पीएम मोदी प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन कितना लंबा हो ये हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसा ये हमारे हाथ में है। अटल जी ने ये जीकर दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो, कैसे हो। जीवन सच्चे अर्थ में वही जी सकता है जो पल को जीना जानता है।
जीवन कितना लंबा हो यह हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसा हो ये हमारे हाथ में है और अटल जी ने जी करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो : पीएम मोदी - लाइव देखें https://t.co/U3DGP7dEbm पर pic.twitter.com/BWqBOBUYXf
पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु परीक्षण से लेकर कश्मीर तक अटल जी ने ऐसी नीति बनाई जहां से भारत की दुनिया में मजबूत पहचान बनी। कश्मीर पर अटल की दूर दृष्टि के कारण ही पूरी दुनिया का नजरिया बदला और पूरी दुनिया में आतंकवाद की चर्चा होने लगी।
वो अटल जी ही थे जो अपने प्रयासों से आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व को भारत के साथ लाने में सफल हुए थे : पीएम मोदी pic.twitter.com/28B2mFBm0S
पीएम मोदी ने भावुक शब्दों में कहा कि अटल जी नाम से ही अटल नहीं थे उनके व्यवहार में भी अटल भाव नजर आता है। किशोर अवस्था से लेकर के जीवन के अन्त तक अटल जी देश के लिए, देशवासियों के लिए और सामान्य लोगों के अरमानों के लिए जिए।
अटल जी नाम से ही अटल नहीं थे उनके व्यवहार में भी अटल भाव नजर आता है : पीएम मोदी pic.twitter.com/86Vnswd1xu