अटल बिहारी वाजपेयी :शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित की 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक होने के चलते आज की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने की घोषणा की;

Update: 2018-08-16 12:41 GMT

भोपाल ।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक होने के चलते आज की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने की घोषणा की है।

श्री चौहान ने श्री वाजपेयी के पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वे भी उनसे मिलने जाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि वे छिंदवाड़ा की जनता से क्षमा चाहते हैं। श्री वाजपेयी के अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है।
जन आशीर्वाद यात्रा आज छिंदवाड़ा जिले से शुरु होनी थी।

पिछले 11 जून से नई दिल्ली, एम्स में भर्ती श्री वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। एम्स प्रबंधन की ओर से हालिया जारी मेडिकल बुलेटिन में भी उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है। उन्हें कल से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

Tags:    

Similar News