छात्रावास अधीक्षक के घर दिनदहाड़े सवा दो लाख व जेवरातों की चोरी

कल शहर के भीतर पाश कालोनी में चोरी की वारदात हुई जिससे सनसनी फैल गई

Update: 2018-02-19 16:18 GMT

धमतरी।  कल शहर के भीतर पॉश कालोनी में चोरी की वारदात हुई जिससे सनसनी फैल गई। आम रिहायशी इलाके में इस प्रकार घर में प्रवेश कर नगदी व जेवरातों पर हाथ साफ करने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के पद पर पदस्थ घनश्याम ढीढी जो कि जिला अस्पताल के पीछे सिविल लाईन में अपने क्वाटर में निवास करते हैं, कल शासकीय छुट्टी होने के कारण अपने पैतृक ग्राम भखारा गए हुए थे।

लेकिन रात्रि 10 बजे जब वापस लौटे तो जो मंजर नजर आया उससे छात्रावास अधीक्षक के होश उड़ गए। घर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। इसके पश्चात उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया।

कोतवाली टी.आई. संतोष जैन ने इस संबंध में बताया कि अधीक्षक के निवास से 2 लाख 15 हजार रूपए नगद व 2 सोने की अंगूठी जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रूपए बताई जा रही है चोरी गई है। वारदात के पश्चात पुलिस जांच में जुट गई है और चोर की पता तलाशी जारी है। 

एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना- एसपी रजनेश सिंह लगातार जिले की कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रहते हैं। जब कभी जिले में वारदात हो वे स्वयं मौके पर पहुंच जाते हैं। इसी तरह बीती रात्रि सिविल लाईन में हुई चोरी के मामले की जांच करने एसपी स्वयं रात को ही पहुंचे और मुआयना कर पुलिस टीम को मार्गदर्शन दिया। 

चोरी में छोटे बच्चे का सहारा लेने की आशंका- घटना स्थल का मुआयना के पश्चात ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चोरी को अंजाम देने किसी छोटे बच्चे का सहारा लिया गया होगा।

क्योंकि घर में प्रवेश करने के लिए खिड़ी जिसमें लोहे के रॉड लगे हुए हैं उसे मोड़कर जाली को तोड़ा गया है। जिससे आशंका पुख्ता हो रही है कि किसी छोटे बच्चे को खिड़की के माध्यम से प्रवेश कराकर चोरी को अंजाम दिया गया होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News