आदिवासी की मौत पर ग्रामीणों ने की भालू की हत्या

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक भालू के हमले में एक आदिवासी की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धारदार हथियार से भालू की हत्या कर दी।;

Update: 2018-03-30 12:27 GMT

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक भालू के हमले में एक आदिवासी की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धारदार हथियार से भालू की हत्या कर दी।

वन विभाग और पुलिस टीम ने आदिवासी और भालू के शव को अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केसला के प्रूफ रेंज के जंगल में कल दोपहर ताकू गांव निवासी अमर सिंह लकड़ी लेने गया था। उसी दौरान आदिवासी के ऊपर भालू ने हमला कर दिया।

इस घटना में आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब इस घटना की जानकारी गांव के दूसरे लोगों को लगी तो उन्होंने धारदार हथियार से भालू पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

आज सुबह वन विभाग के रेंजर लखन लाल यादव ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। केसला पुलिस ने आदिवासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी अस्पताल भेजा

Tags:    

Similar News