आसुस ने लाँच किये नये लैपटॉप

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में नए वीवोबुक लैपटॉप लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 54,990 रुपये तक है। ;

Update: 2019-09-04 18:09 GMT

नई दिल्ली । लैपटॉप बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में नए वीवोबुक लैपटॉप लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 54,990 रुपये तक है। 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके तहत तीन मॉडल उतारे गये हैं जिसमें 14 एक्स403, 14 एक्स 409 और 15 एक्स 509 शामिल है। वीवोबुक 14 एक्स 403 एक मिलिट्री-ग्रेड अल्ट्राबुक है जिसकी बैटरी लाइफ 24घंटे तक है और वजन 1.3 किलो है। 14 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप का स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 87 प्रतिशत है। यह लैपटॉप भी फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 
वीवोबुक 15 एक्स509 का स्क्रीन 15.6 इंच का है और इसका स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 83 प्रतिशत है। वीवोबुक 14 एक्स409 एक 14 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप है जिसका वजन 1.65 किलो है और फास्ट लॉगिन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। उसने कहा कि एक्स 403 की कीमत 54,990 रुपये, एक्स 409 की कीमत 32,990 रुपये और 15 एक्स 509 की कीमत 3़0,990 रुपये है। ये सभी नये लैपटॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध होंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News