एस्टर पब्लिक स्कूल वनस्थली नोएडा को छह विकेट से हराया

  तीसरे अंगूरीदेवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को पहला सेमीफाइन मैच खेला गया जो वनस्थली पब्लिक स्कूल नोएडा और एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के बीच मैच खेला गया;

Update: 2018-05-01 14:47 GMT

ग्रेटर नोएडा।  तीसरे अंगूरीदेवी मेमोरियल एस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को पहला सेमीफाइन मैच खेला गया जो वनस्थली पब्लिक स्कूल नोएडा और एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के बीच मैच खेला गया। एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम 6 विकेट से मैच जीत लिया। वनस्थली पब्लिक स्कूल की टीम पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 

शाहिल ने 34 गेंद में 5 चौके व 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाया, मरिनाल ने 21 गेंद में 4 चौके  की मदद से 21 रन और निखिल ने 14 गेंद में 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 19 रन का योगदान किया। 18.5 ओवर में पूरी टीम 124 रन बनाकर आउट हो गयी। एस्टर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, दिव्यांश ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट और शिवम ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम से पंकज ने 17 गेंद में 2 चौका व 4 छक्के की मदद से 37 रन, दिव्यांश जोशी ने 15 गेंद मे 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 30 रन और हृतिक ने 8 गेंद में 3 चौका व 1 छक्के की मदद से 19 रन का योगदान किया।

एस्टर की टीम 9 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 125 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वनस्थली पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षिल ने 2 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट और सचिन ने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दिव्यांश जोशी एस्टर पब्लिक स्कूल को दिया गया। 

Full View


 

Tags:    

Similar News