राजस्थान में रिश्वत लेते सहायक पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने धौलपुर में सैपऊ थाने में सहायक पुलिस उप निरीक्षक को आज 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया;
धौलपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने धौलपुर में सैपऊ थाने में सहायक पुलिस उप निरीक्षक को आज 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
धौलपुर में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि परिवादी राजौराकलां निवासी मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके छोटे भाई के खिलाफ सैपऊ थाने में मारपीट का मामला दर्ज है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल जाटव ने उसके भाई की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देते हुए इस मामले से उसका नाम हटाने और राजीनामा करवाने की एवज में उससे दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है।
उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी बाबूलाल जाटव ने मुकेश से 500 रुपये ले लिये जबकि शेष 1500 रुपये आज देना तय हुआ। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए बाबूलाल को मुकेश से 1500 रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।