असिमी गोइता बने माली के अंतरिम राष्ट्रपति

माली की संवैधानिक अदालत ने उपराष्ट्रपति कर्नल असिमी गोइता को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया है;

Update: 2021-05-29 14:34 GMT

रबात। माली की संवैधानिक अदालत ने उपराष्ट्रपति कर्नल असिमी गोइता को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया है।

अदालत के फैसले के अनुच्छेद-3 में कहा गया है कि इस अधिसूचना के जारी होने के बाद  गोइता अंतरिम राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुख होंगे।

उल्लेखनीय है कि माली की सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति बाह नदाव और प्रधान मंत्री मोक्टार ओआने को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था और दोनों को राजधानी बमाको के पास एक सैन्य अड्डे पर ले जाया गया। गोइता के मुताबिक नदाव और ओआने को ट्रांजिशन चार्टर का उल्लंघन करने के मामले में उनके पद से हटाया गया है।

Tags:    

Similar News