विस चुनाव में कुछ कांग्रेस नेता का कट सकता है पत्ता
धर्मशाला ! इस वर्ष प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन पर नजर बनाए हुए है।;
धर्मशाला ! इस वर्ष प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन पर नजर बनाए हुए है। हालांकि पहले भी कांग्रेस के प्रत्याशी कमजोर नहीं थे और न ही वर्तमान में हैं फिर भी इस बार कुछ विधायकों की टिकट कट सकता है। यह शब्द सीएम वीरभद्र सिंह ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहे। सीएम का कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रत्याशियों के चयन पर हम नजर बनाए हुए हैं।
हमारे मौजूदा विधायकों में से कुछ विधायकों को आगामी चुनावों के लिए पार्टी की टिकट से वंचित रहना पड़ सकता है। सीएम का कहना है की 100 फीसदी पुराने प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जा सकता। मौजूदा विधायकों में से अधिकांश विधायकों को तो टिकट दिया जाएगा पर कुछ स्थानों से नए चेहरे चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं। यह नए चेहरे कहां-कहां उतारने हैं इसके लिए भी वह खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रखे हुए हैं। सीएम वीरभद्र सिंह का कहना है कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव करने की जरूरत होती ही रहती है ऐसे में आगामी चुनावों में यह परिवर्तन देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि सीएम वीरभद्र सिंह आजकल जिला कांगड़ा के प्रवास पर हैं। इस बार शीतकालीन प्रवास के साथ ही सीएम जिला की नब्ज भी टटोल रहे हैं कि कौन से मंत्री और विधायक राजनीति की कसौटी पर खरे उतर रहे हैं और कहां कहां कमजोर कडिय़ां हैं। यह भी सच है कि जिला कांगड़ा प्रदेश की राजनीति में सबसे अहम रोल अदा करता है। प्रदेश में कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी इसका फैसला कांगड़ा जिला से मिलने वाली सीटों से ही होता रहा है। ऐसे में सीएम का यह शीतकालीन प्रवास जिले की सियासी नब्ज टटोलने के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। अभी तक सीएम वीरभद्र सिंह धर्मशाला, नूरपुर, इंदौरा,फतेहपुर और जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।