विधानसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई;

Update: 2019-08-06 15:12 GMT

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई । 

गत दो अगस्त को शुरू हुये विधानसभा के मानसून सत्र में केवल तीन बैठकें हुईं जिसमें पहले दिन दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही पांच अगस्त तक के लिये स्थगित कर दी गई । अकाली दल -भाजपा गठबंधन के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह को सत्र की समय अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया । मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने भी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी और प्रदेश तथा जनहित के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की थी । 

दोनों दिन कुल चार बिल पारित किये गये तथा विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने शोर शराबा,नारेबाजी और वाकआउट किया क्योंकि अध्यक्ष ने उनके प्रस्तावों को खारिज कर दिया तथा बोलने का समय नहीं दिया । उसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई । 

Full View

Tags:    

Similar News