लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव क्यों नहीं: फारूक अब्दुल्ला
लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर चुनाव आयोग के फैसले पर विवाद;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-11 14:56 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर चुनाव आयोग के फैसले पर विवाद ने जोड़ पकड़ना शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ न करवाने को लेकर केंद्र पर साधा निशाना और कहा कि जब सभी दल चाहते हैं कि चुनाव हो तो फिर लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते।
साथ हि सत्तारुढ़ पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई या झड़प होगी।
यह सर्जिकल स्ट्राइक (हवाई हमला) इसलिए किया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं।