दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को और नतीजे 11 फरवरी को आयेंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को वोट डाले जायेंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-06 16:34 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को वोट डाले जायेंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है और उनकी जांच 22 जनवरी को की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गयी है।