विधानसभा चुनाव : शाम 5 बजे तक हरियाणा में 53.78 फीसदी, महाराष्ट्र में 44.61 फीसदी वोटिंग

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव;

Update: 2019-10-21 17:35 GMT

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों और महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए आज हो रहे चुनाव में शाम 5 बजे तक क्रमश: लगभग हरियाणा में  53.78  प्रतिशत और  महाराष्ट्र में  44.61 फीसदी मतदान हुआ।

अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सात बजे मतदान शुरू हुअा। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
हरियाणा में सुबह के समय हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और धुंध के चलते शुरुआत में मतदान केंद्रों पर मतदाता कम संख्या में देखे गये लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्राें पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। विधानसभा की 90 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में अनेक दिग्गजों समेत 1169 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। इन उम्मीदवारों में 1064 पुरुष और 105 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में पहली बार वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन का उपयोग किया जा रहा है। राज्य के 46 निवार्चन क्षेत्रों के 96661 मतदान केन्द्रों पर करीब 1.35 लाख वीपीपैट मशीनें और 1.80 लाख ईवीएम लगायी गयी है तथा 1.27 कंट्रोल यूनिट तैनात की गयी है। विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 150 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के महागठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच है।

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और टोहाना से उम्मीदवार सुभाष बराला ने डागरा गांव, केंद्रीय कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद सेक्टर-28 के राजकीय स्कूल, राज्य के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनकड़(बादली) ने झज्जर के ढाकला गांव, राम विलास शर्मा(महेंद्रगढ़) ने राठीवास गांव में परिवार सहित, कैप्टन अभिमन्यु(नारनौंद) ने हिसार में नारनौंद के खांडा हेड़ी गांव के राजकीय कन्या विद्यालय, कविता जैन(सोनीपत) ने पति एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन तथा बेटी ख्वाईश और बेटे दिव्यांक जैन के साथ सोनीपत के डीएवी स्कूल तथा राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शाहबाद में प्रीतम स्कूल, उचाना से उम्मीदवार प्रेमलता ने पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के साथ मतदान किया। पहलवान योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट भी मतदान कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेमनगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में मतदान किया। वह साइकिल से मतदान करने पहुंचे। गढ़ी सांपला किलोई से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्नी आशा हुड्डा और बेटे एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्नी गायत्री सुरजेवाला सहित कैथल में मतदान किया। वहीं जननायक जनता पार्टी(जजपा) उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला(उचाना) ने पत्नी मेघना और माता नैना चौटाला के साथ सिरसा के बाल भवन में मतदान किया।

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सुबह से हो रही बारिश के बहुत कम संख्या में लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचे लेकिन औरंगाबाद पूर्व से भाजपा के उम्मीदवार अतुल साल्वे, फुलम्बरी से भाजपा प्रत्याशी हरिभाऊ बागडे, अौरंगाबाद सेंट्रल से एआईएमआईएम के उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी और औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील बारिश की परवाह किये बगैर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार कर इस्तेमाल किया। औरंगाबाद, परभणी, बीड, उस्मानाबाद और लातूर जिलों में लगातार बारिश जारी है। मराठवाड़ा क्षेत्र में राज्य के 46 विधानसभा क्षेत्र हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में मतदान किया। श्री फडणवीस ने अपनी मां सरिता फडणवीस और पत्नी अमृता फडणवीस के साथ जाकर मतदान किया। मतदान के बाद फडणवीस ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र में सहभागी बनें और मतदान करें। पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ बांद्रा पश्चिम में मतदान किया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने गोरेगांव में अपना वोट डाला जबकि अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अंधेरी पश्चिम में मतदान किया।

दूसरी तरफ बिहार में समस्तीपुर और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसी के साथ ही 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News