असम सरकार ने किया एनआरसी का पहला मसौदा जारी, सूची में 1.9 करोड़ नाम
असम सरकार ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे के पहले हिस्से को जारी किया है, जिसमें 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं;
गुवाहाटी। असम सरकार ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे के पहले हिस्से को जारी किया है, जिसमें 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए कुल 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किए थे।
भारत के महापंजीयक (आरजीआई) शैलेश ने रविवार देर रात 11.45 बजे एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अन्य लोगों के नाम प्रमाणन के विभिन्न चरणों में हैं।
एनआरसी के राज्य संयोजक कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि सूची में शामिल नामों को इन वेबसाइट पर देखा जा सकता है- 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनआरसीअसम डॉट निक डॉट इन', 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट असम गव डॉट इन', 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट असम माई गव डॉट इन' और 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट होम एंड पॉलिटिकल डॉट गव डॉट इन'।
NRC Assam has so far sent 263000 messages to people who had registered for our SMS Service to know their inclusion on the Part Draft of NRC.#OurNRCFairNRC #PartDraftNRC
Check these alternate links to check your status of inclusion in the Part Draft NRC: https://t.co/S7skt0Aqa5https://t.co/D0kJbvY6a9https://t.co/ZxUoxWUzN2https://t.co/aAxR9OCloehttps://t.co/4RUqDjX26Dhttps://t.co/J1gGBeBEglhttps://t.co/hht9JEpKk1https://t.co/J4MuxtxBkQ
भारत के महापंजीयक ने कहा कि एनआरसी की पूरी सूची को वर्ष 2018 के अंदर जारी किया जाएगा।
NRC Assam has so far sent 263000 messages to people who had registered for our SMS Service to know their... https://t.co/8say8Oqtkl
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम पहले मसौदे में छूट गए हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह है कि उनके नाम प्रमाणन प्रक्रिया के किसी पड़ाव पर हैं।" एनआरसी अधिकारियों को 3.29 करोड़ लोगों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके साथ छह करोड़ दस्तावेज भी मौजूद थे।
एनआरसी में सुधार की प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत 2013 में शुरू हुई थी।