असम विधानसभा समिति का 15 मार्च को उदयपुर दौरा

असम विधानसभा की अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति अपने राजस्थान दौरे के दौरान 15 मार्च को उदयपुर आएगी।;

Update: 2017-02-23 16:41 GMT

उदयपुर। असम विधानसभा की अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति अपने राजस्थान दौरे के दौरान 15 मार्च को उदयपुर आएगी।  समिति सदस्य इसी दिन यहां से सड़क मार्ग से माउण्ट आबू जाएगें तथा अगले दिन 16 मार्च की दोपहर दो बजे सर्किट हाउस में पहुंचकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शरीक होगें।

समिति सदस्य 17 मार्च को विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर जनजाति तबके से बातचीत कर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लेगें। इनका यहां रात्रि विश्राम के पश्चात 18 मार्च को सुबह सात बजे वायुयान से मुम्बई प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
 

Tags:    

Similar News