मेरठ में असलहा फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार, हथियार बरामद
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने मुण्डाली क्षेत्र से अवैध रुप से असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और उसके बनाने की सामग्री आदि बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-27 19:50 GMT
मेरठ । उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने मुण्डाली क्षेत्र से अवैध रुप से असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और उसके बनाने की सामग्री आदि बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मुण्डाली पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर शातिर बदमाश आकिल को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे एवं निशादेही पर पांच तमंचें 315 बोर, कारतूस, 03 तमंचें 12 बोर, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और पुर्जे आदि बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आकिल नंगलामल गांव का रहने वाला है। उसे आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।