"धर्म पूछो, फिर खरीदो!" पहलगाम हमले के बाद फडणवीस के मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने समुदाय विशेष को लक्षित करते हुए बयान दे दिया है। नितेश राणे ने कहा कि हिंदुओं को दुकानदारों से उनका धर्म पूछना चाहिए;

Update: 2025-04-26 13:33 GMT

महाराष्ट्र। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश की जनता में आक्रोश है। पाकिस्तान के खिलाफ तो एक्शन की मांग उठ ही रही है लेकिन इस घटना को लेकर नेताओं के जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए देश में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने समुदाय विशेष को लक्षित करते हुए बयान दे दिया है।


नितेश राणे ने कहा कि हिंदुओं को दुकानदारों से उनका धर्म पूछना चाहिए। रत्नागिरी में एक सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा कि आतंकियों ने हमें गोली मारने से पहले हमारा धर्म पूछा। इसलिए अब हिंदुओं को भी कुछ भी खरीदने से पहले दुकानदार का धर्म पूछना चाहिए। जब भी आप खरीदारी करने जाएं, उनका धर्म पूछें। अगर वे कहते हैं कि वे हिंदू हैं, तो उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहें। अगर वे हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर पाते हैं, तो उनसे कुछ भी न खरीदें।

 

फडणवीस के मंत्री ने आगे औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि औरंगजेब को देखिए। उसने अपने पिता और भाई का भी सम्मान नहीं किया, तो वे आप लोगों का कैसे सम्मान कर सकते हैं?" राणे ने कहा कि "अगर वे धर्म के बारे में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं तो हमें उनसे चीजें क्यों खरीदनी चाहिए और उन्हें अमीर क्यों बनाना चाहिए? आप लोगों को यह संकल्प लेना होगा। नितेश राणे की इस अपील को समुदाय विशेष के खिलाफ माना जा रहा है।


जानकारों का कहना है कि उनके इस बयान से देश में नफरत बढ़ सकती है। सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है, जो देश के सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम करेगा। ऐसे में उनके बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 Full View

Tags:    

Similar News