एशियन गेम्स: शार्दुल विहान ने शूटिंग में भारत के लिए जीता रजत पदक
भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज़ विहान शार्दुल ने 18वें एशियाई खेलों में आज पुरूष डबल ट्रैप निशानेबाज़ी स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-23 14:47 GMT
जकार्ता। भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज़ विहान शार्दुल ने 18वें एशियाई खेलों में आज पुरूष डबल ट्रैप निशानेबाज़ी स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया।
विहान ने फाइनल में कुल 73 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहकर रजत जीता। इस स्पर्धा में कोरिया के हाइनवू शिन ने 74 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि कतर के हमाद अली अल मारी ने 53 के स्कोर के साथ कांस्य जीता।
युवा निशानेबाज़ इससे पहले क्वालिफिकेशन में 141 का स्कोर कर 10 खिलाड़ियों की फील्ड में शीर्ष पर रहे थे और फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय अंकुर मित्तल हालांकि 134 के स्कोर के साथ नौवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके थे।