एशियन गेम्स: 62 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में साक्षी मलिक
अोलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिलाओं के 62 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग में एकतरफा जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-20 15:54 GMT
जकार्ता। अोलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को महिलाओं के 62 किग्रा फ्री स्टाइल भार वर्ग में एकतरफा जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पदक उम्मीद साक्षी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सलीनी श्रीसोमबात को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से पराजित किया। भारतीय पहलवान ने पहले राउंड में ही 10 अंकों की बढ़त लेकर मैच को मात्र एक मिनट 54 सेकंड में समाप्त कर दिया।
साक्षी का क्वार्टरफाइनल में अब कजाखिस्तान की आयुलिम कसाइमोवा से मुकाबला होगा।