एशियन गेम्स(निशानेबाजी): सिराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष स्कीट के फाइनल से चुके 

भारतीय पुरुष निशानेबाज सिराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आज  पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके

Update: 2018-08-26 14:34 GMT

जकार्ता।  भारतीय पुरुष निशानेबाज सिराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आज पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके। क्वालिफिकेशन के दूसरे चरण में सिराज को 13वां और अंगद को 14वां स्थान हासिल हुआ। 

अंगद ने दूसरे क्वालिफिकेशन में 119 अंक हासिल किए और सिराज ने 120 अंक प्राप्त किए। दोनों ही निशानेबाज शूट-ऑफ तक का सफर नहीं कर पाए और इस कारण फाइनल से बाहर हो गए। 
 

Tags:    

Similar News