एशियन गेम्स : भारत को एक और गोल्ड, अब 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता पदक

एशियन गेम्स 2023 के 6ठें दिन शूटिंग में भारत की बेटिंयों ने दिन का पहला मेडल सिल्वर के रूप में दिलाया

Update: 2023-09-29 08:23 GMT

एशियन गेम्स 2023 के 6ठें दिन शूटिंग में भारत की बेटिंयों ने दिन का पहला मेडल सिल्वर के रूप में दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने सिल्वर पर कब्जा जमाया।

इसके कुछ देर बाद ही 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत ने 1769 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News