एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी(हॉकी): दिलप्रीत की हैट्रिक से भारत की हुई विजयी शुरुआत

 दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर भारत ने आज यहां जारी हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी की विजयी शुरुआत की है;

Update: 2018-10-19 13:41 GMT

मस्कट।  दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर भारत ने  आज यहां जारी हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी की विजयी शुरुआत की है। भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार देर रात खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम ओमान को 11-0 से मात दी। 

ललित उपाध्याय ने 17वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला। हरमनप्रीत ने इसके बाद 22वें मिनट में और नीलकांता शर्मा ने 23वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 

भारत ने इसके बाद, मंदीप मोर (30वें मिनट), गुरजंत सिंह (37वें मिनट), दिलप्रीत (41वें मिनट), आकाशदीप सिंह (48वें मिनट), वरुण कुमार (49वें मिनट) और चिंग्लेसाना सिंह (53वें मिनट) की ओर से किए गए गोल के दम पर ओमान के खिलाफ बिना कोई गोल खाए 9-0 से बढ़त हासिल कर ली। 

दिलप्रीत ने 55वें और 57वें मिनट में दो गोल किए और अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ भारत को इस मैच में ओमान के खिलाफ 11-0 से जीत दिलाई।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला राउंड रोबिन मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 
 

Tags:    

Similar News