एएसआई ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या
बिहार में औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाने में पदस्थापित सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-10 08:28 GMT
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाने में पदस्थापित सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) ने अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दाऊदनगर थाने में पदस्थापित एएसआई अरुण कुमार ने कल देर रात अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक लखीसराय जिले के भयपुर गांव के रहने वाले थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जाएगा।