अशोकनगर: बोर की मिट्टी धंसने से 2 लोग दबे

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में आज सुबह एक बाेर में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दो लोग दब गए। ;

Update: 2017-12-02 13:13 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में आज सुबह एक बाेर में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से उस में दो लोग दब गए। नई सराय पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोरुखेड़ी गांव निवासी लखन रघुवंशी सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के बाेर को गहरा कराने के लिए कर्मचारियों के साथ खुदाई करवा रहे थे।

इसी दौरान अचानक गड्ढे की मिट्टी धंस गई, जिससे रघुवंशी (45) और उनका एक कर्मचारी उसमें दब गए। कलेक्टर बीएस जामोद ने बताया कि जिला मुख्यालय से राहत अमला घटनास्थल पर भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाते हुए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।

 

Tags:    

Similar News